{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bihar Weather Today: 14 अगस्त तक बिहार के इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट 

 

Bihar Weather Today : देशभर में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम चंपारण से लेकर पूर्णिया और कटिहार तक कुल 12 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण में  वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तर बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट और पटना सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक 14 अगस्त तक बिहार में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर है. कई जगहों पर भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बनें हुए है.  कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.