Viral Video : दुल्हन की फरमाइश पर दूल्हे ने किया ये अनोखा काम, फिर वीडियो हुई वायरल
Viral Video : आए दिन शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. शादी में डांस, मेंहदी, हल्दी और अलग रीति-रिवाज को लेकर वीडियो वायरल होती रहती है. आझ हम आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बता रहे है, जिसमें दूल्हे ने दुल्हन की फरमाइश को पूरा किया.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दूल्हे की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है एक दूल्हा कई बाउंसरों के साथ खड़ा है.
वीडियो पर बने कैप्शन में बताया गया है कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि दुल्हन ने कहा था कि बारात ऐसी लाना कि चार लोग देखते रह जाएं. दुल्हन ने एक ऐसी फरमाइश की जिसे दूल्हे ने पूरा कर दिया.
वीडियो में दूल्हे के पीछे बहुत सारे बाउंसर्स खड़े हैं. उसके बाद बारात में जाने वाली सजी हुई कार के आसपास भी बाउंसर्स ही खड़े हैं. दुल्हन ने दूल्हे से कहा था कि बारात ऐसी लाना की चार लोग देखते रह जाएं.
दूल्हे ये फरमाइश को पूरा कर दिया. ये वीडियो को इंस्टाग्राम पर शाज़िया खान ने @taimur_alshifa9252 अकाउंट से शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो पर लोग जमकर कर कमेंट कर रहे है.