{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Superhit Song : 55 साल पुराना विदाई का ये गाना आज भी है बहुत फेमस, इसे सुनकर आ जाते है आंसू

 

Superhit Song : हिंदी सिनेमा में विदाई गाने बहुत बनाए गए है. लड़की की विदाई देखकर हर किसी का रोना निकल जाता है. आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे है जिसे आज भी सुनकर लोग रोने लग जाते है. उन्हें अपना टाइम याद आ जाता है.

शादी में हर रस्में बहुत जरूरी होती है. लड़की शादी में विदाई के समय हर मां, पिता और भाई का कलेजा फट जाता है. 1 मई 1970 में आई फिल्म सच्चा झूठा बहुत ही चर्चित फिल्म रही थी.

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/9G6gBFrrpDQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/9G6gBFrrpDQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="Meri Pyari Behaniya Banegi Dulhaniya - Sachaa Jhutha - Kishore Kumar - Rakhi Song" width="560">

इस फिल्म ये गाना है ‘मेरी प्यारी बनिया बनेगी दुल्हनिया’ बहुत फेमस हुआ था. इस गाने को कल्याणजी-आनंद जी ने गाया है. इस गाने के सिंगर किशोर कुमार हैं. इस फिल्म को  मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था.

फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद जोशी थे. इस फिल्म में राजेश खन्ना, मुमताज और विनोद खन्ना नजर आए थे. इस गाने में राजेश खन्ना ने शानदार परफॉर्मेंस  दी थी. ‘मेरी प्यारी बनिया बनेगी दुल्हनिया’ इस गाने को 55 साल हो चुके है जो आज भी लोगों के दिलों राज कर रहा है.