{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Superhit Song : 67 साल पहले आए इस रोमांटिक गाने को सुनकर धड़क उठता है दिल, 3 मिनट 52 सेकंड का ये गाना है सबकी जुबां पर

 

Bollywood Superhit Song : हिंदी सिनेमा में बहुत सी ऐसी फिल्में है जिसके गाने आज भी लोगों के दिलों में धड़कते है. अगर पुरानी फिल्मों की बात करें और  खूबसूरत अदाकारा मधुबाला की बात न हो, ऐसा हो नहीं सकता. मधुबाला ने अपने करियर में दर्जनों हिट और सुपरहिट फिल्मों दी.

फिल्मों के साथ मधुबाला के गाने भी याद रहते है. आज हम आपको मधुबाला का एक ऐसा ही रोमांटिंक गाने के बारे में बताने जा रहे है. जिसे सुनकर दिल मचले लगता है. हम बात कर रहे है 1958 में आई फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' के फेमस गाने 'एक लड़की भीगी भागी सी' की.

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/kBKA3g8WTuE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kBKA3g8WTuE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si | Kishore Kumar | Madhubala | Chalti Ka Naam Gaadi (1958) | Old Hit Song" width="853">

ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. इस गाने में मधुबाला बारिश में भीगी हुई नजर आती हैं . गाने में उनका मासूम और शरारती अंदाज दर्शकों को बहुत पंसद आता है. इस गाने में मधुबाला के साथ किशोर कुमार की केमिस्ट्र्री नजर आई थी.

इन दोनों की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था.  इस गाने को चुलबुली और दिलकश अंदाज में किशोर कुमार ने गाया था. गाने को म्यूजिक एस.डी. बर्मन ने दिया था. इस गाने के बोल  मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे, जिनके शब्द सीधे दिल को छू जाते हैं.

ये गाना इतना फेमस हुआ कि आज भी लोगों कि प्लेलिस्ट में शामिल है. इस गाने को बार-बार सुनने का दिल करता है. 50 के दशक में ये गाना बहुत बड़ा हिट हुआ था. इस गाने को रेट्रो गाने में जरूर शामिल किया जाता है.

इस फिल्म का निर्देशन सत्येन बोस ने किया था. चलती का नाम गाड़ी फिल्म में किशोर कुमार, मधुबाला, अनूप कुमार और अशोक कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों देखने को मिला था. उस समय में इस फिल्म ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.