{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Rickshaw Bag Viral : लड़कियों का फेवरेट बना ये ऑटो रिक्शा, जानें क्या है खासियत

 

Louis Vuitton Rickshaw Bag : लड़कियों में बैग का क्रेज बिल्कुल अलग होता है. बैग कई डिजाइन और ब्रांन्ड के होते है. बैग की डिजाइन की बात करें तो ये अलग - अलग होते है जैसे मोती वाले, कुंदन वाले, कपड़े वाले और लैदर वाले.

लड़कियां ज्यादातर ब्रांन्ड के बैग लेने पंसद करती है. आज हम आपको एक ऐसे ही बैग के बारे में बता रहे है जो दुनिया भर की लड़कियों में फेमस हो रहा है. हम बात कर रहे है भारत के ऑटो रिक्शा की शक्ल के बैग की.

इस बैग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये बैग फ्रेंच लग्जरी ब्रांड लुई वुइतों (Louis Vuitton) ने अपनी मेन्स स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन में एक ऐसा अनोखा बैग लॉन्च किया है.

इस बैग के कलेक्शन को मशहूर म्यूजिक आर्टिस्ट और डिजाइनर फरेल विलियम्स ने तैयार किया है. इस बैग को तैयार करने के लिए भारत की गलियों, वहां की संस्कृति और लोकल क्राफ्ट्समैनशिप से प्ररेति होकर इसे डिजाइन किया है.

ऑटो रिक्शा वाला बैग लुई वुइतों की क्लासिक मोनोग्राम कैनवस में बनाया गया है, जिसमें छोटे-छोटे पहिए और कैमल रंग की लेदर हैंडल भी लगे हैं, जो उसे और भी रियल लुक देते हैं. इंस्टाग्राम पेज ‘डाइट पराठा पर इस बैग की वीडियो पोस्ट की गई है.

साथ ही कैप्शन में लिखा है  यह बैग किसी को गुलाम जैसा महसूस करा सकता है, लेकिन बाहर रहने वाले भारतीय (NRI) इस पर फिदा हो जाएंगे. उसके बाद से ये बैग बहुत डिमांड में आ चुका है.

इस बैग के वीडियो पर लाखों व्यूज मिल चुके है और लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "मिडिल क्लास की चीज़ें अब हाई फैशन बन गई हैं."