{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ओर्का मछली का खौफनाक हमला, ट्रेनर को निगलते देख दहशत में लोग

 

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। इसमें दावा किया गया है कि डॉल्फिन परिवार की विशालकाय मछली ओर्का अपनी ट्रेनर को निगल जाती है। वीडियो की शुरुआत में मछली ट्रेनर की बात मानती नजर आती है, लेकिन कुछ ही देर बाद उस पर हमला कर देती है और उसे दांतों के बीच दबोच लेती है। यह दृश्य इतना डरावना है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं।

बताया जा रहा है कि वीडियो में जेसिका रैडक्लिफ नाम की मरीन ट्रेनर ओर्का को ट्रेनिंग देती दिखती हैं। शो का आनंद भीड़ ले रही होती है, तभी अचानक हमला हो जाता है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

हालांकि इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। जांच में पाया गया कि यह असली वीडियो नहीं बल्कि एआई तकनीक से तैयार किया गया कंटेंट है। इसमें भीड़ और आवाजें किसी और वीडियो से ली गईं और फिर जेसिका व ओर्का का एआई जेनरेटेड हिस्सा जोड़ा गया। जांच में यह भी सामने आया कि जेसिका रैडक्लिफ नाम की कोई ट्रेनर मौजूद नहीं है और इस तरह का कोई हादसा दर्ज भी नहीं हुआ।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह काल्पनिक है और सच्चाई से इसका कोई लेना-देना नहीं है। इस मामले ने एक बार फिर एआई तकनीक के खतरनाक पहलू को सामने ला दिया है। गलत सूचनाओं और भ्रम फैलाने वाले एआई वीडियो को रोकने के लिए सख्त कानून और फैक्ट-चेकिंग की जरूरत बताई जा रही है।