{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नामांकन की तस्वीर से धूल छंटी, फिर भी तस्वीर धुंधली

 
11 नवंबर को साफ होगी स्थिति, निर्वाचन की जानकारी में होचपोंच उज्जैन,10 नवम्बर ( इ खबर टुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2013 के तहत शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की जाँच की गई है। इस तरह नामांकन की तस्वीर से धूल छंटी है। अगली कार्रवाई के तहत 11 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इस स्थिति में अभी तस्वीर धुंधली है। 11 नवंबर की शाम को ही प्रत्येक विधानसभा की तस्वीर साफ हो जायेगी और मैदान के हालात भी स्पष्ट हो जायेंगे। निर्वाचन की जानकारी में भी होंच-पोंच मची हुई है। पत्रकारों को कई सारी गलत जानकारियां पेश कर दी गई। सवाल उठने के बाद उन्हें सुधारा गया है। विधानसभा निर्वाचन के तहत शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा (जाँच) का काम रिटर्निंग अधिकारियों ने किया है। दोपहर 3 बजे से इस कार्य के तहत रिटर्निंग अधिकारी ने एक-एक नाम निर्देशन पत्र की जाँच करते हुए उसके आदेश भी अंकित किये हैं। निरस्त किये गये नामांकन पत्रों पर उसकी निरस्ती का कारण और सम्पूर्ण आदेश किया गया है। इन सबके बाद जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में एक से 8 नवंबर तक प्राप्त 134 नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच के उपरांत 85 नामांकन शेष बचे हैं। सर्वाधिक 17 नामांकन उौन दक्षिण में शेष है। नागदा-खाचरौद और बड़नगर में एक समान नामांकन शेष हैं। जाँच के बाद कहां कितने नामांकन क्र. विधानसभा क्षेत्र दाखिल नामांकन जाँच के बाद नामांकन 212 नागदा-खाचरौद 19 13 213 महिदपुर 10 08 214 तराना 21 16 215 घट्टिया 15 08 216 उज्जैन उत्तर 19 10 217 उज्जैन दक्षिण 27 17 218 बड़नगर 23 13 इनके नामांकन हुए निरस्त विधानसभा नामांकनकर्ता पार्टी का नाम 212- नागदा-खाचरौद लोकेन्द्र मेहता भाजपा 213- महिदपुर - - 214- तराना महेश परमार भाराकां बाबूलाल मालवीय भाराकां 215- घट्टिया तेजकरण भाराकां जीवनलाल कलेसरिया निर्दलीय 216- उज्जैन उत्तर राजेश पुष्पक बसपा श्रीमती माया त्रिवेदी भाराकां अनंतनारायण मीणा भाराकां राजेन्द्र भारती भाराकां गोविन्द-ओंकारलाल भाराकां 217- उज्जैन दक्षिण राजेन्द्र वशिष्ठ भाराकां राजकुमार चौकसे भाराकां नगजीराम चौहान निर्दलीय शमीम एहमद खान निर्दलीय दिनेश भायल भाराकां 218- बड़नगर होशियारसिंह-निर्भयसिंह भाराकां कृष्णचंद्र यादव भाजपा श्यामसुंदर-जगदीश भाजपा मुरली मोरवाल भाराकां वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया भाराकां जितेन्द्र पण्डया भाजपा सुकमाल जैन भाजपा दरबार पहाड़सिंह भाराकां शांतिलाल धबाई भाजपा नाम वापसी से पूर्व ये बचे 212 नागदा-खाचरौद- कालूराम-नागूराम बसपा, दिलीपसिंह-नरपतसिंह भाजपा, दिलीपसिंह-भेरुसिंह गुर्जर भाराकां, नायबउद्दीन-अनवरउद्दीन सपा, रामचंद्र-अम्बाराम परमार एआईएफबी, निर्दलीय में अनिल-रघुवीरसिंह ठाकुर, कैलाशचंद्र-कालूराम अहिरवार, गोवर्धनलाल-मांगीलाल, जगदीशचंद्र-भागीरथ प्रजापति, फिरोज आजम, अब्दुल अजीज आजम, राधेश्यामसिंह दुलाजी, विक्रम-अम्बाराम व्यास, हुकुमसिंह-नाहरसिंह पंवार। 213- महिदपुर- डॉ. कल्पना-दिनकर राव परुलेकर भाराकां, नागूलाल-रामलाल मालवीय बसपा, बहादुरसिंह-पुरसिंह चौहान भाजपा, गोपालसिंह-तेजसिंह सपा, दुर्गेश-प्रहलाद डाबी एआईएफबी, दिनेश-मांगीलाल जैन बोस निर्दलीय, बरकतउल्ला-छोटे खां निर्दलीय, ममता-राधेश्याम निर्दलीय। 214- तराना- अनिल-भूरेलाल भाजपा, मोहनलाल-रत्ताजी बसपा, राजेन्द्र-स्व. राधाकिशन मालवीय भाराकां, अनिल-रमेशचंद्र पाले बहुजन संघर्ष दल, ईश्वर-तेजूलाल प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी, राजेश-रामचंद्र मालवीय लोजपा, विक्रम-रामाजी सपा, निर्दलीयों में- कन्हैयालाल-शंकरलाल, कमल-संतोष कुमार, गोविन्दसिंह-बलदेवसिंह, ताराचंद-हीरालाल गोयल, बनेसिंह-दयाराम, बनेसिंह-रामचंद्र, बाबूलाल-स्व. पर्वतजी मालवीय, महेशकुमार-स्व. मांगीलाल परमार, मेहरबानसिंह-सिध्दनाथ। 215- घट्टिया- रामलाल-शंकरलाल मालवीय भाराकां, सतीश-नागूलाल भाजपा, सावित्री-हरिबाबू कटारिया बसपा, अनोखीलाल-जगन्नाथ मालवीय लोजपा, मुकेश-रामलाल सपा, निर्दलीयों में- कनीराम-दुधा, गिरधारीलाल-भागीरथ, सुनील-गंगाराम मालवीय। 216- उज्जैन उत्तर- अब्दुल रााक-फरकान खान बसपा, पारसचंद्र-समरथमल जैन भाजपा, विवेक-जगदीश यादव भाराकां, इरशादउद्दीन-अमीनुद्दीन सपा, जगदीशचंद्र-रामकृष्ण भट्ट शिवसेना, निर्दलीयों में- काजी मौलाना आरिफ-मो. इ उज्जैन दक्षिण- जयसिंह-सौभागसिंह भाराकां, मोहन-पूनमचंद यादव भाजपा, लक्ष्मीनारायण-बद्रीनारायण बसपा, मंजू-बृजेश सेंगर सपा, निर्दलीयों में- अजयकुमार-बुध्देश्वर सोनारतिया, अजीज-गुलाम नबी, अफरोज-मुंशीलाला, इकबालसिंह-सरदार संतोषसिंह गांधी, कमलसिंह-राजाराम आंजना, जयसिंह-भगवानसिंह, दिनेश-माधवजी भायल, धनेशप्रकाश-योतिप्रकाश, पूनमचंद-सोनीलाल बैरवा, बृजमोहन-भवानीशंकर मालवीय इंजीनियर, भंवरसिंह-आनंदीलाल चौधरी, राजेन्द्रसिंह-विजयसिंह, वीरेन्द्र-सुगंधचंद्र। 218- बड़नगर- दशरथभाई-नगीनचंद्र गुजराती बसपा, महेश-उच्छवलाल पटेल भाराकां, मुकेश-रामचंद्र पण्डया भाजपा, ठाकुर जुझारसिंह-नागूसिंह यादव सपा, निर्दलीयों में- अखिलेश-रमेशचंद्र पटेल, जयवर्धनसिंह-भारतसिंह, दरबार पहाड़सिंह-स्व. दरबार चंद्रभानसिंह मकड़ावन, यासूब-याकुब पटेल किसान, राजेश-उमाशंकर पाटीदार, शांतिलाल-रणछोड़लाल धबाई, सुकमाल-पवनकुमार जैन, सुरेन्द्रसिंह-सवाईसिंह सिसौदिया, संदीप-जगदीशचंद्र खटोड़। स्त्रोत- जिला निर्वाचन कार्यालय। एक सुधारी, दूसरी गलती छोड़ी जिला निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारियों की होच-पोंच से भरी जानकारी आने के कारण एक गलती सुधारी जाती है तो दूसरी गलती रह जाती है। शनिवार को नाम निर्देशन-पत्रों की समीक्षा के उपरांत शेष फार्म-4 में दर्ज अभ्यर्थियों की जानकारी में महिदपुर और बड़नगर के रिटर्निंग अधिकारियों ने निरंक की जानकारी अंकित की जबकि बड़नगर से मुरली-ओंकारलाल मोरवाल सहित भाजपा और कांग्रेस से जिन लोगों ने नाम निर्देशन पत्र डाले थे और फार्म ए-बी जमा नहीं किये थे, उनके फार्म निरस्त हुए हैं। इसी प्रकार महिदपुर से 1 से 8 नवंबर तक 12 फार्म आने की जानकारी फार्म 3 क नियम 7 में दी गई थी। इसकी अपेक्षा शनिवार को संविक्षा की जानकारी में 10 नामांकन का उल्लेख किया गया। निर्वाचन कार्यालय में स्टेपलर का टोटा शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग के लिये दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवाई गई थी। पूरा बंच पत्रकारों को दिया जाना था। बंच पर स्टेपलर करने के लिये कर्मचारी निर्वाचन कार्यालय में इधर-उधर स्टेपलर मांगते रहे। उन्हें स्टेपलर उपलब्ध नहीं हो सका। यहां तक कि करीब एक घंटे इंतजार के उपरांत भी जब बात नहीं बनी तो बृहस्पति भवन में पहुंचकर यहां के स्टाफ से स्टेपलर मशीन मांगकर काम चलाना पड़ा।