{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 
मृत गाय की पीएम रिपोर्ट के लिए नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडाया पशु चिकित्सक 

 लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
 
 

उज्जैन,12 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले की बडनगर तहसील में इंगोरिया के पशु चिकित्सक डा. मनमोहन सिंह पवैया को नौ हजार रु. की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पशु चिकित्सक ने मृत गाय की पीएम रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्र्राम दंगवाडा तहसील बडनगर निवासी अर्जुन गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनन्द यादव को शिकायत की थी कि उसके भांजे की गाय मर गई थी। गाय की बीमा क्लैम प्राप्त करने के लिए गाय की पीएम रिपोर्ट की आवश्यकता थी। गाय की पीएम इंगोरिया पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डा. मनमोहन सिंह पवैया ने किया थी। पीएम रिपोर्ट देने के एवज में पशु चिकित्सक पवैया ने आवेदक से दस हजार रु. की रिश्वत मांगी थी।बाद में वह नौ हजार रु. की रिश्वत लेने को राजी हो गया।

लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक की शिकायत पर ट्रैप की योजना बनाई। आवेदक अर्जुन गुर्जर ने रिïश्वत की राशि नौ हजार रु. इंगोरिया पशु चिकित्सालय में जाकर डा. मनमोहन सिंह को दी,और लोकायुक्त पुलिस का दल वहां पंहुच गया। लोकायुक्त पुलिस को देखकर पशु चिकित्सक ने रिश्वत की राशि चिकित्सालय की बैैंच पर रख दी। 

लोकायुक्त पुलिस ने डा. मनमोहन सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

लोकायुक्त टीम

भ्रष्ट पशु चिकित्सक को रंगे हाथो पकड़ने वाली टीम में डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक संजीव कुमारिया, आरक्षक संदीप राव कदम, आरक्षक नीरज कुमार, कार्य प्र आरक्षक हितेश ललावत,और  कंप्यूटर टाइपिस्ट अंजली पूरानिया आदि शामिल थे।