{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 खाचरौद उपजेल से हत्या,बलात्कार,अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में बंद तीन कैदी फरार

 
 पुलिस टीम जेल पंहुची,
कैदी फोल्डिंग सीढ़ी की मदद से हुए फरार 
 

उज्जैन,26 दिसम्बर (इ खबर टुडे / ब्रजेश परमार )। जिले की खाचरौद उपजेल से गुरूवार शाम को तीन बंदी फरार हो गए हैं। तीनों विचाराधीन हैं और इन पर अलग –अलग मामलों में हत्या,बलात्कार एवं अपहरण के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। तीनों की तलाश की जा रही है। जेल विभाग की सूचना पर पुलिस ने इनके संभावित ठिकानों एवं घरों पर दबिश दी हैं। जेल अधीक्षक उज्जैन मनोज साहु ने घटना की पुष्टि की है वे स्वयं खाचरौद के लिए रवाना हुए हैं।

गुरूवार को खाचरौद उपजेल में पुताई एवं साफ-सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान सिढी का उपयोग भी किया गया था। प्रारंभिक जानकारी में सामने आ रहा है कि साफ सफाई एवं पुताई के कार्य में बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट का आरोपी नारायण पिता भेरुलाल जाट 31 वर्ष निवासी ग्राम चंदवासला थाना भाटपचलाना, हत्या का आरोपी गोविंद पिता आसाराम 35 वर्ष निवासी जवाहर मार्ग शर्मा जी की गली थाना नागदा एवं अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गोपाल पिता बापू लाल 22 वर्ष निवासी मालाखेड़ी थाना खाचरोद लगे हुए थे। समय होने पर जेल में काम को बंद कर दिया गया था। इसके बाद जब जेल में 5.45 से 6 बजे के बीच कैदियों की गिनती की जा रही थी। इसमें तीनों गायब मिले।

 प्रारंभिक रूप से सामने आया कि सफाई एवं पुताई में उपयोग ली गई फोल्डिंग सीढी भी नहीं है। खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि उप जेल की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। प्रारंभिक स्थिति में फोल्डिंग सीढी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के जेल में दर्ज पते ठिकानों पर दबिश एवं संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई शुरू की है। आसपास एवं अन्य रास्तों के सीसी टीवी कैमरा की तलाश की जा रही है।

 मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। जेल विभाग की और से पत्र आने पर तीनों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज की कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय जेल उज्जैन अधीक्षक मनोज साहु के अनुसार उन्हें जानकारी मिली है। वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर वे उपजेल पहुंच रहे हैं। वहां पहुंचकर अगली कार्रवाई को अंजाम देंगे।