{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मंडी नीलाम में 7.50 करोड़ की सोयाबीन बिक्री, सोयाबीन भाव 4450 से 5850 रु. रहे, किसानों को नहीं मिल रहे वाजिब दाम

 

सोयाबीन में 100 रुपए की गिरावट के बाद दबाव वाली आवक से सोयाबीन प्लांट पर ट्रकों की कतार लग गई है। एक-एक प्लांट पर 100 से 150 ट्रक लोडेड बाहर खड़े हैं। ऐसे में मंडी नीलाम में 100 रुपए की गिरावट वाले भाव चले।

प्लांट का सोयाबीन 4450 से 4550 रुपए ही बिक पाया। एक दिन पहले 4650 तक बिका था। इधर, बीज की आवक 2500 से 3000 बोरी की बताई गई है। इसमें भी भाव कमजोर होकर 4800 से 5700 के रहे। सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन की गिरावट चौतरफा आक्क का प्रेशर होने से आई, लेकिन सोयाबीन सस्ता नहीं बिकेगा। इधर, नीमच तरफ के प्लांट ऑफर 4750 और इंदौर तरफ 4700 के रहे।

तेल बाजार में ग्राहकी अभाव से तेजी स्थिर हो चुकी है। देखा जाए तो पहले भावांतर तक सोयाबीन प्लांट के भाव ऑफर ऊंचे रहे। किसानों को करीब 250 रुपए कुंटल का लाभमिला, लेकिन भावांतर की राशि डालने के बाद पहली 50 रुपए की और दूसरी शुक्रवार को फिर से 50 रुपए की गिरावट लाकर सीधे
100 रुपए कम हो गए। देखा जाए तो गेहूं, सोयाबीन, चना में सट्टे वालों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में किसानों की उपज के वास्तविक और वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं। बिचौलिए, सटोरिये, स्टॉक वालों का हस्तक्षेप जब तक रहेगा, तब तक किसान को लाभ वाले भाव नहीं मिल सकते।

सोयाबीन का कहा चोरी करने का प्रयास, व्यापारी को नोटिस देंगे

कृषि उपज मंडी में दो व्यापारी फर्म पर एक किसान ने शिकायत की। उसने कहा कि सोयाबीन का एक कट्टा चोरी कर हो जाता, अगर मैं उसे नहीं पकड़ता। किसान की तत्परता से उसका कट्टा चोरी नहीं हुआ, लेकिन किसान मंडी कार्यालय पहुंचकर उसकी शिकायत जरूर कराई। इस शिकायत को मंडी प्रशासन ने गंभीरता से लिया। मौका स्थल पर जाकर मुआयना किया और संबंधित व्यापारी को नोटिस देने की तैयारी है। नोटिस में अगर व्यापारी का संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।