Mp news : कृषि उपज मंडी उज्जैन में आज गणेश चतुर्थी को लेकर अवकाश , नीलामी कार्य भी बंद
Aug 27, 2025, 07:46 IST
गणेश चतुर्थी पर्व बुधवार को होने से मंडी में अनाज एवं लहसुन का नीलाम कार्य बंद रहेगा। 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी का अवकाश होने से अनाज मंडी लहसुन मंडी का नीलाम कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा। आलू, प्याज एवं हरी सब्जी तथा फल मंडी चालू रहेगी।
किसान 27 अगस्त को अनाज और लहसुन मंडी में अपनी कृषि उपज खुली नीलामी में विक्रय के लिए नहीं लाए। मंडी सचिव अश्विनी सिन्हा ने बताया मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा एमपी फार्म गेट अप के माध्यम से ऑनलाइन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत उपज का क्रय विक्रय जारी रहेगा, जिस भी किसान को अपनी उपज बेचना है वह फार्म गेटअप के माध्यम से अपनी उपज बेच सकते हैं।