{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जरूरी खबर! मध्य प्रदेश के इस जिले में 5000 से ज्यादा लोगों का राशन कार्ड होगा रद्द, नोटिस जारी 

 

MP News: मध्य प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। राज्य में कहीं ऐसे लोग हैं जिसका सालाना आय ₹600000 से अधिक है इसके बावजूद वह बीपीएल राशन कार्ड के जरिए फ्री का राशन लेते हैं। जांच में ऐसे 5000 लोगों के बारे में जानकारी सामने आई है जिनका राशन कार्ड आप कैंसिल कर दिया जाएगा।

  ऐसे लोगों की होगी कड़ी जांच

 विभाग ने एक बार फिर से साफ शब्दों में कहा है कि जो लोग राशन कार्ड का लाभ अधिक आय होने के बाद भी उठा रहे हैं उनको अब मुफ्त का राशन नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोगों का राशन कार्ड जल्द ही निरस्त कर दिया जाएगा।

 

ई-राशन कार्ड निरस्त करने की चेतावनी

 

 आपको बता दे की आए विभाग में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उज्जैन जिले के 5600 हितग्राहियों की एक सूची सौंपी है। वे लोग जिनकी सालाना आय ₹6 लाख से अधिक है और वह लोग बीपीएल कार्ड भी रखते हैं और फ्री राशन का लाभ उठाते हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों का राशन कार्ड में रद्द कर दिया जाएगा।

  जारी हुआ नोटिस


नोटिस में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का हवाला देते हुए पात्रता श्रेणी में समिलित होने की पात्रता नहीं करते हुए ई-राशन कार्ड निरस्त करने की चेतावनी दी है। इसे लेकर विभाग ने 15 दिन में जवाब मांगा है, जवाब देने की स्थिति में उसकी जांच होगी, अन्यथा विभाग सीधे ई-राशन कार्ड निरस्ती की कार्रवाई करेगा।

 

 आपको बता दे कि केंद्र सरकार के द्वारा गरीब लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना चलाया जाता है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिनकी आय अधिक होने के बाद भी वह मुफ्त राशन का लाभ उठाते हैं ऐसे लोगों का नाम राशन कार्ड के लिस्ट से जल्द ही कट जाएगा। पात्रता का पालन नहीं करने वाले लोगों को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा।