{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नाबालिग को लडकी भगाने की रंजिश में पीटा,डेढ किमी नंगा घुमाया (देखिए लाइव वीडियो)

लडकी भगाने वाले को तालिबानी सजा, 4 को पकडा , 2 फरार
 
 

उज्जैन,16 जनवरी (इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )।  लडकी भगाने के मामले में एक नाबालिग युवक को लडकी के परिजनों ने तालिबानी सजा दी है। नाबालिग को घेर कर चाकू के बल पर घर में ले जाकर जमकर पीटा गया और उस पर भी दिल नहीं भरा तो उसका मुंह काला कर नग्न कर उसे क्षेत्र में डेढ किलोमीटर सडक पर घुमाया गया। पुलिस ने मामले में लडकी के 4 परिजनों को गिरफ्तार किया है। विडियो के आधार पर 2 नाबालिग आरोपियों की तलाश की जा रही है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/RIYkPxM5iio?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/RIYkPxM5iio/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="naked pared" width="315">

 


पंवासा थाना प्रभारी गमरसिंह मंडलोई ने बताया कि घटनाक्रम गुरूवार का है। क्षेत्र का एक नाबालिग पास की ही रहने वाले नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया था। दोनों 16-17 दिन बाद पकड में आए थे। इस आधार पर नाबालिग को जेल एवं किशोरी को सुधार गृह भेजा गया था। नाबालिग युवक जेल से छुटने के बाद अपनी अपंग मां को साथ देवास जिला अंतर्गत रहने चला गया था। गुरूवार को नाबालिग की मां की तबियत खराब होने पर वह अपने मित्र से पैसे लेने पंवासा के शंकरपुर आया था। 

इसकी सूचना लडकी के परिजनों को लगने पर उन्होंने उसे घेरा और कहा कि तू तो हमारी लडकी को भगा कर ले गया था फिर यहां क्यों आया है। इस पर नाबालिग ने जवाब दिया कि मेरा घर यहां है मेरे दोस्त से मिलने आया हुं। इस पर लडकी के परिजनों ने एक मत होकर पहले गाली गलौज की और फिर हाथ पैर से मारपीट करने लगे इस बीच एक आरोपी ने डंडे से मारपीट की। नाबालिग युवक को दोनों हाथ पैर,,मुंह,पीठ व पैर पर चोंट आई है। 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/oJl7YUs0_mw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/oJl7YUs0_mw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

मारपीट के बाद भी लडकी के परिजनों को सबर नहीं हुआ तो डंडे से मारपीट करने वाले आरोपी एवं उसके सहयोगियों ने नाबालिग युवक के कपडे फाड दिए और क्षेत्र में नग्न कर घुमाते हुए जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग युवक के दोस्त ने बीचबचाव किया।  किशोर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्घ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 ए,115 (2),351(3),133, 3 (5) में प्रकरण दर्ज कर मामले के चार आरोपियों जिनमें एक महिला शामिल है को गिरफ्तार कर लिया है। श्री मंडलोई के अनुसार सामने आए विडियों के आधार पर दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

दो अन्य आरोपियों की तलाश-

इधर पुलिस ने विवेचना के दौरान उपलब्ध साक्ष्यों, फरियादी के कथन एवं प्रत्यक्षदर्शी तथ्यों के आधार पर घटना में संलिप्त पाए गए 4 आरोपीगण को विधिवत हिरासत में लिया और प्रकरण में महिला आरोपी एवं विधि विरुद्ध बालक को कानून के प्रावधानों के अनुरूप समझाइश देकर नियमानुसार रुखसत किया गया। वहीं शेष दो मुख्य आरोपीगण के विरुद्ध शांति भंग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया , जहां से उन्हें न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया है ।

 विवेचना के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि घटना में अन्य आरोपीगण की संलिप्तता है। जिस पर एक आरोपी एवं 01 विधि विरुद्ध बालकों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही घटना से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य संदेहास्पद व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में धारा 191(2) बीएनएस का इजाफा किया गया है।

नाबलिग बोला न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा-

इधर युवक ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एक आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम दिया है। युवक ने बापर्दा होकर मिडिया को दिए बयान में कहा कि हम दोनों नाबालिग थे। तीन चार माह पूर्व हम दोनों चले गए थे। पंवासा थाना में 17-18 दिन में पेश हो गए थे। वो सुधार गृह चली गई थी, मैं जेल चला गया था। एक-डेढ माह बाद छुटा । अभी 2-3 महीने हो गए इस बात को। मैं फिर आया मां बीमार थी देवास में भर्ती थी। में एक दोस्त से पैसे लेने आया था। 

शंकरपुर से दुर खडा था। वहां इन्होंने मुझे देख लिया घेर लिया। इनके पास चाकू था। मैं भागा तो पांव में झाडी आ गई नीचे गिर गया। मैं चाकू देखकर डर गया था। मुझे घर में घेर कर मारा । बाहर मुझे नंगा कर गिट्टी में घिसा । एक डेढ किलोमीटर नंगा घुमाया मुंह काला करके । पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया  है कि जल्द से जल्द इन्हें सजा मिलेगी। अगर इन्हे सजा नहीं मिली तो मैं भी आत्महत्या कर लूंगा क्योंकि मेरी इज्जत गई है।