उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के रूट बदले, कुछ रद्द
उज्जैन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। इस कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट या मार्ग परिवर्तित की गई हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम ऐप या रेल मदद नंबर 139 पर प्राप्त कर लें।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस (13, 14, 15 अक्टूबर को)
19342 बीना-नागदा
एक्सप्रेस (13, 14, 15 अक्टूबर को) शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
59320 भोपाल-उज्जैन पैसेंजरः मक्सी तक ही चलेगी 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजरः मक्सी से ही चलेगी 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेसः नागदा से ही चलेगी
19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेसः नागदा
पर समाप्त होगी 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस (13-15 अक्टूबर): मक्सी पर समाप्त होगी
ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
20416/20414 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस
18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस (13 व 15 अक्टूबर)
11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस (13 व 15 अक्टूबर)
22645 इंदौर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस (13 अक्टूबर)
19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस (13 अक्टूबर)
12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस (13 अक्टूबर)
22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस (13 व 15 अक्टूबर)
09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (14 अक्टूबर)
(इन ट्रेनों को उज्जैन रूट की बजाय इंदौर-देवास-मक्सी होकर चलाया जाएगा।)