{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 शिप्रा नदी में पूल से कार गिरी, उन्हेल थाना प्रभारी का शव बरामद –  दो पुलिसकर्मी अब भी लापता

 
 

उज्जैन,07 सितम्बर(इ खबर टुडे/बृजेश परमार )।  शनिवार रात को शिप्रा नदी में बडनगर रोड बडे ब्रिज कार गिरने की घटना में पुलिस विभाग को गहरा आघात पहुंचा है। शनिवार देर शाम हुए इस हादसे के बाद रविवार सुबह पुलिस ने उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव भैरवगढ़ ब्रिज के पास से बरामद किया है। कार में सवार उन्हेंल के एसआई मदनलाल निनामा , आरक्षक आरती पाल के शव एवं कार की तलाश रविवार देर शाम तक जारी थी।

शनिवार को उन्हेंल थाना प्रभारी अशोक शर्मा एवं एसआई मदनलाल निनामा के साथ उन्हेंल थाना क्षेत्र के गुराडिया सांगा गांव से दो दिन पूर्व नाबालिग के गायब होने के मामले में मिली सूचना के बाद उज्जैन पहुंची थी यहां से जानकारी मिलने के बाद कार में सवार दल चिंतामन जा रहा था। रात करीब 8.45 बजे सफेद रंग की कार ब्रिज से गुजरते समय असंतुलित हुई। ब्रिज पर रेलिंग नहीं होने से कार सीधे नदी में जा गिरी। तेज बहाव के चलते कार और उसमें सवार पुलिसकर्मी बह गए। 

जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। SDRF और होमगार्ड की टीमें लगातार सर्चिंग कर रही हैं। रात में अंधेरा और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा था। सुबह 6 बजे से एनडीआरएफ की टीम के साथ फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान भैरवगढ ब्रिज के नीचे से उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा 58 का शव बरामद किया गया। उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा – “यह हमारे लिए बेहद दुखद घटना है कि हमने अपने तीन पुलिसकर्मियों को इस हादसे में खो दिया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।”

थाना प्रभारी अशोक शर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कांस्टेबल आरती भी कार में सवार थे। तीनों एक 14 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी से जुड़े मामले की विवेचना कर रहे थे। सूचना मिलने पर यह टीम बच्ची की तलाश में उज्जैन से चिंतामन थाना क्षेत्र की ओर जा रहे थे। कार महिला आरक्षक चला रही थीं।

अब तक थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव वर्दी में मिला उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है। लगभग 20 घंटे बाद भी एसआई निनामा, आरक्षक आरती पाल के शव एवं कार का पता नहीं चल पा रहा है। नदी में बहाव बराबर बना हुआ है। पुलिसकर्मियों एवं कार की तलाश में ड्रोन और बोट की मदद ली जा रही है।

गार्ड आफ आनर के साथ अंतिम संस्कार
थाना प्रभारी अशोक शर्मा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया था। अपरांह में उनके पीपलीनाका निवास से शवयात्रा निकाली गई। शवयात्रा में पुलिस विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के साथ एडीजी उमेश जोगा,डीआईजी नवनीत भसीन,एसपी प्रदीप शर्मा ने शव को कंधा दिया। बाद में वरिष्ठ अधिकारी सहित कर्मचारी,अधिकारियों ने अंतिम संस्कार में  शामिल हुए। चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया।