{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लाडो लक्ष्मी योजना  : महिलाओं को 1 नवंबर से मिलेंगी 2100 की पहली किस्त, इस प्रकार करें आवंदन, यह रहेगी पात्रता

 

हरियाणा में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। इसके तहत सालाना 1 लाख रुपए तक आय वाले गरीब परिवारों की महिलाओं व बेटियों को 2100 रुपए मासिक दिए जाएंगे। जो भी महिला 23 साल की हो जाती है, वह पंजीकरण कर सकती है। सरकार की ओर से पहली किस्त 1 नवंबर 2025 से मिलेगी।


दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना ऐसे करें आवेदन

अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप डाउनलोड करें। इसके बाद आधार नंबर डालें। पोर्टल खुलने के बाद इसे छह चरणों में भरा जाना है। आखिर में मोबाइल फोन के कैमरे के सामने अपना चेहरा स्कैन करना होगा। पंजीकरण के लिए किसी सीएससी पर जाने की जरूरत नहीं है। एक एप से 5 महिलाएं पंजीकरण कर सकती हैं।

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना ये हो सकते हैं पात्र

योजना का लाभ 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं ले सकती हैं। अविवाहिता की उम्र 23 से 45 और विवाहिता की उम्र 23 से 60 होनी चाहिए। अविवाहिता 45 उम्र पार करते ही निराश्रित योजना में शामिल हो जाती हैं, तो विवाहिता 60 साल के बाद बुढ़ापा पेंशन योजना के दायरे में आ जाती हैं। इसके लिए आधार नंबर, खाता नंबर आदि होने जरूरी है। परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड नंबर भी अनिवार्य किए हुए हैं।


यहां से भी लें मददः समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001802231 जारी किए गए हैं। इसके साथ एक हेल्पलाइन बनाई गई है. जिसके नंबर-0172-4880500 जारी किए गए हैं।