रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए 2 दिन सफर फ्री, चालक परिचालक की छुट्टियां रद्द
रक्षाबंधन के त्योहार पर आज 8 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा शुरू हो चुकी है।महिलाओं के साथ उनके 15 साल तक के बच्चों को भी टिकट नहीं लगेगा। यह सुविधा कल 9 अगस्त रात 12:00 तक लागू रहेगी।
परिवहन अधिकारियों ने बताया कि महिलाएं बसों में राज्य के अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली भी जा सकेगी। बस पकड़ने में महिलाओं को कोई दिक्कत ना आए इसलिए हर जिले के बस स्टैंड पर हेल्पडेस्क भी बना दिए गए हैं ।
साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है। दोनों ट्रेन हरियाणा होकर राजस्थान और महाराष्ट्र भी जाएगी।
रोडवेज की तरफ से किए गए इंतजाम
सभी चालक परिचालक की दो दिन तक छुट्टियां रद्द।
रोडवेज परिसर में सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए।
शौचालय की सफाई , पीने के पानी के प्रबंध के आदेश जारी।
इंस्पेक्टर में सब इंस्पेक्टर की रोडवेज परिसर में ड्यूटी।
पूछताछ केंद्र में महिलाओं को हर जानकारी दी जाएगी।
शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से शनिवार रात 12:00 तक यह सुविधा मिलेगी।