{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Viral Video : काम न करने पर इस बच्चे ने स्कूल की मैडम को ऐसे धमाकाया, वीडियो हो गई वायरल 

 

Viral Video : आए दिन सोशल मीडिया पर अनोखी वीडियो देखने को मिल जाती है. सोशल मीडिया की इन वीडियो में कोई अजूबो-गरीब डांस करता मिल जाएगा, तो कोई बाइक के साथ करतव करता हुआ दिखेगा.

हाल ही में सोसल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में  आप देख सकते है कि एक छोटा बच्चा रो रहा है. बच्चा रोते हुए गुस्से में स्कूल की मैडम को धमकी दे रहा है.

ये बोलकर बच्चे ने फिर कहा कि “घर में संदूक पर बंदूक रखी है, मैं बता रहा हूं आपको.” टीचर पहले तो हक्की-बक्की रह जाती हैं, लेकिन फिर बच्चे की इस क्यूट धमकी पर ठहाके मारकर हंस पड़ती हैं.

बच्चे की आंखों में आंसू और चेहरे पर मासूमियत झलक रही है.  इस वीडियो को  @jpsin1 नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है.

साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है. यूजर्स ने कहा कि, 'लिटिल डॉन', 'फ्यूचर गैंगस्टर', और यहाँ तक कि 'क्लासरूम का क्राइम पेट्रोल' तक कह डाला.