{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Viral Video: पराग त्यागी ने पत्नी की याद में सीने पर बनवाया टैटू, शेफाली के इस टैटू का वीडियो हुआ वायरल 

 

Viral Video :  बीते समय 27 जून, 2025 को कांटा लगा गर्ल यानी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के जाने बाद उनके पति पराग खुद को मुश्किल से संभाल रहे है.

हाल ही में पराग त्यागी ने पत्नी की याद में अपने सीने पर शेफाली जरीवाला की तस्वीर का टैटू बनवाया. पराग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शेफाली और पराग दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे.

शेफाली के मरने के बाद भी पराग का प्यार कम नहीं हुआ. पराग ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिवंगत पत्नी शेफाली के लिए उनका अटूट प्यार साफ झलक रहा है.

साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों, इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. यह रहा मेरी तरफ से परी के लिए हमारी 15वीं एनिवर्सरी का तोहफा. वो हमेशा मेरे दिल में रहती हैं, मेरे शरीर के हर एक कण में बसी हुई हैं.

अब हर कोई इसे देख सकता है. मैं दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं मंदीप पाजी को, जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया और इतना शानदार काम किया.’ इस वीडियो में आप देख सकते है कि पराग टैटू आर्टिस्ट के साथ बातचीत कर रहे है.

टैटू आर्टिस्ट बड़े प्यार से टैटू को बनाया. अब तक इस वीडियो को कई व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ‘सचमुच मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं, ये टैटू वाकई बेहद शानदार है.