Viral Video : भगवान शिव अपने परिवार के साथ बाइक चलाते हुए आए नजर, Video हुआ वायरल
Viral Video : सावन के महीने में लोग हरिद्वार जाते है और कांवड लेकर आते है. शिव भक्त बड़ी श्रद्धा से भगवान की पूजा करते है. आए दिन सोशल मीडिया पर भगवान से जुड़ी कोई न कोई वीडियो देखने को मिल जाती है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रवि कुमार (@ravisim143) और जागिंद तानिश (@jangid_tanish_) अकाउंट से शेयर किया गया है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स भगवान शिव की वेश धारण करके बाइक चला रहा है. बाइक पर सवार परिवार हरियाणा से है. इस परिवार ने बाइक पर गंगाजल लाने का सोचा है.
बाइक पर सवार शख्स ने शिव जी का और पीछे बैठे शख्स ने पार्वती का रूप धारण करके बाइक पर यात्रा कर रहे है. इस वीडियो अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है.
साथ ही लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा,“भोली गुस्सा हो गई, तो भोले बाबा उन्हें हरिद्वार घुमाने ले गए!”