{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Viral Video : कोरिया के टीचर बच्चों को सीखा रहे है भारत की ये भाषा, वीडियो हुई वायरल

 

Bhojpuri to Korean kids : भारत में कई भाषाएं बोली जाती है. विदेशों में भारत की भाषाओं का केज्र बढ़ता जा रहा है. हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो ने भारत के लोगों का दिल जीत लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते है कि  साउथ कोरिया के एक कंटेंट क्रिएटर येचान सी ली (Yechan C. Lee) एक क्लासरूम स्टाइल में कोरियन बच्चों को भोजपुरी भाषा सिखाते नजर आ रहे हैं.  

फिर ली सिखाते हैं कि जब हम किसी को दोबारा मिलते हैं, तो पूछते हैं, “का हाल बा?” और जवाब होता है, “ठीक बा.”  जब बारी आती है अलविदा कहने की, तो वो बच्चों को सिखाते हैं, “खुश रहो.”  इस वीडियो में बच्चे बेहद ही खुश नजर आ रहे है. 

इस वीडियो के इंस्ट्राग्राम कंटेंट क्रिएटर येचान सी ली (Yechan C. Lee) ने अपने अकाउंट से शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, "कोरियाई बच्चों को भोजपुरी सिखा रहा हूं.

कोरियाई बच्चों के साथ एक यूट्यूब क्रिएटर के रूप में अपनी यात्रा साझा करने और उन्हें भोजपुरी सिखाने वाला एक छोटा वीडियो बनाने का एक शानदार अवसर मिला.

" इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा,“बच्चे इतने स्वाभाविक रूप से सीख रहे हैं. यह बहुत सुंदर है.”