{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Viral Video: IIMT कॉलेज ने इस शख्स की फोटो लगाकर दिया ₹1.8 करोड़ की जॉब पाने का दावा, ये है असलियत  

 

Viral Video : देश में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब और अतरंगी वीडियो देखने को मिल जाती है. आज के समय  में सभी कॉलेज पढ़ाई के साथ अच्छी जॉब दिलाने का वादा भी करती है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि IIMT कॉलेज की ओर से एक होर्डिंग लगाई गई है जिसमें दावा उनके एक छात्र को ₹1.08 करोड़ का जॉब पैकेज मिलने का दावा किया गया है.

इस क़लेज के होर्डिंग में एक स्‍टूडेंट की फोटो भी लगी है. इस स्‍टूडेंट लेकर कॉलेज जॉब का दावा कर रहे है. बता दें कि फोटो में लगे स्‍टूडेंट एक आम रेहड़ी वाला है जो मेहनत-मजदूरी करके अपनी रोजी-रोटी कमाता है.

इस वीडियो ने  फर्जी दावे का पर्दाफाश कर दिया है. इस वीडियो में आफ देख सकते है कि  जिस शख्स की तस्वीर को होर्डिंग पर सफल छात्र के रूप में लगाई गई है, वो शख्स वास्तव में एक आइसक्रीम बेचने वाला है.

कई निजी कॉलेज और कोचिंग सेंटर अक्सर बड़े-बड़े पैकेज के दावे करके छात्रों को आकर्षित करते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरलहो रह ह. साथ ही लोग गुस्से में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है.