Viral Video: शादी में दूल्हे ने दुल्हन के छुए पैर और फिर उतारी आरती, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: आजकल शादी में कुछ नया करने का ट्रेड चला हुआ. आप लोगों ने वीडियो में देखा होगा कहीं कोई दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर नाचने लगते है. नाचना-गाना तो ठीक लगता है लेकिन कुछ तो स्टेज पर पुशअप करने लगते है, जो बहुत ही अजीब लगता है.
ऐसे ही एक दूल्हा-दुल्हन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. इंस्टाग्राम यूजर अंकू द्विवेदी (@imanku_diwedi) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी बड़ी बहन की शादी हो रही है.
अंकू ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि “जीजू ने तो कमाल कर दिया…ऐसा लाइफ पार्टनर कौन से ऐप से ऑर्डर करना पड़ता है?” इस वीडियो में आप देख सकते है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर हैं.
दूल्हा सबसे पहले दुल्हन की आरती उतारता है, उसके बाद वो दुल्हन के पैर छूने लगता है. ऐसे करने पर दुल्हन पीछे हटने लगती है. ये देखकर आसपास खड़े लोग उत्साह से शोर मचाने लगते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं . इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक शख्स ने कहा- “भाई आरती करते हुए मन ही मन प्रार्थना कर रहा है कि शादी के बाद कोई कांड मत कर बैठे दुल्हन, जो आज कल का माहौल चल रहा है!”