{"vars":{"id": "115716:4925"}}

viral video: हाथी ने इस बच्चे की बचाई जान, वीडियो हो रही है वायरल 

 

Elephant and human child viral video : देशभर में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. आए दिन सोशल मीडिया पर दिल छून और अनोखी वीडियो देखने को मिल जाती है. आप लोगों ने हमेशा सुना है कि जानवर किसी भी जान ले सकता है.

लेकिन आज हम आपको ऐसी वीडियो के बारे में बता रहे है जो इंसानों के लिए रक्षक बना. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में आपको एक हाथी और एक बच्चा नजर आ रहा होगा.

इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक छोटा बच्चा गलती से हाथी के बाड़े में गिर गया था. ये घटना  एक चिड़ियाघर की है.  एक छोटा बच्चा बाड़े की दीवर पर खेल रहा था. अचानक बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे जा गिरा.

उस बाड़े में हाथी था, जिससे लोगों को चिंता हुई की हाथी बच्चे को कुछ कर न दें. हाथी बच्चे के पास धीरे-धीरे आया और  अपनी सूंड से उसे उठा लिया. हाथी ने बच्चे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया.

हाथी ने बच्चे को धीरे से उठाकर बाड़े की दीवार के पास रख दिया. इसे देखकर लोग हैरान हो गए. इस वीडियो में हाथी की बुद्धिमत्ता तारीफ के काबिल भी है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है.