{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Viral Video : दुल्हन के डांस के लिए लड़के ने जमीन पर लेटकर बनाई वीडियो, उसे देखकर सब हुए हैरान

 

Viral Video : आए दिन सोशल मीडिया पर शादी की वीडियो देखने को मिल जाती है. इन वीडियो में दुल्हन का डांस, दूल्हे का वरमाला डालना, दोस्तों का मजाकिया डांस देखने को मिल जाता है. शादी में हर किसी दुल्हन की एट्री का इंतजार रहता है.

क्योंकि दुल्हन खुद की एंट्री के लिए कोई नये तरीके से एंट्री लेती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक दुल्हन डांस करती हुई नजर आ रही है.

दुल्हन की बजाय इस वीडियो में ये लड़का सबका ध्यान खींच रहा है. डांस कर रही दुल्हन की फोन से वीडियो जमीन पर लेटकर बना रहा है. थोड़ी देर बाद वह कैमरा दुल्हन से हटाकर दूल्हे पर ज्यादा फोकस किया हुआ है.

इस वीडियो को  इंस्टाग्राम पर @marriagedancecouple नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. दुल्हन के डांस के दौरान बैकग्राउंड में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का मशहूर गाना "मेरे ख्वाबों में जो आए" बजता सुनाई दे रहा है.

इस वीडियो को अभी तक 19 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "दुल्हन के देवर ने बनाई लोट लोट के वीडियो". इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है.