{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Viral Video:  70 साल की दादी ने पकड़ा 8 फिट लंबा सांप, वीडियो देख डर जाएं लोग 

 

Grandma Catches Snake : बुढ़ापे में किसी भी खतरे वाली चीज से लोग दूर रहते है. लेकिन इस दादी ने इस वहम को दूर कर दिया. आज हम आपको एक एक वीडियो के बारे में बता रहे है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस वीडियो में आपक देख सकते है कि 70  साल की दादी ने हाथ से सांप पकड़ रही है. दादी ने 8 फीट लंबा सांप पकड़ लिया, लेकिन बात अभी नहीं  खत्म होती. दादी ने सांप को मुंह से दबोचकर उसे गले में हार की तरह पहन लिया.

दादी को सांप पकड़ते हुए बिल्कुल भी डर नहीं लगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @balasaheb_dhamale_ पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में जो महिला नजर आ रही है उनका नाम शकुंतला देवी बताया गया है.

शकुंतला देवी  महाराष्ट्र के पुणे जिले के सुतारवाड़ी गांव की रहने वाली हैं.  गांव में किसी के घर में अगर सांप निकलता है तो लोग सबसे पहले दादी को बुलाते है. शकुंतला देवी बिना डरे और बिना किसी उपकरण के सांप पकड़ने में माहिर हैं.

इस वीडियो में भी दादी ने दीवार के पास रखे एक बोर्ड को हटाया, तो उसके पीछे बैठे सांप को पूछ से पकड़कर अपने गले में हार की तरह पहन लेती है. इस वीडियो को अभी तक 15 लाश से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेट कर रहे है. एक यूजर ने मजाक में कहा, “ये दादी खुद डेंजर हैं.”  लोग इनकी बहादुरी को सलाम कर रहे है.