Viral Song : 30 साल पुराने इस गाने ने इंटरनेट पर मचा रखा है तहलका, लोग बना रहे है जमकर रील
Viral Song : हिंदी सिनेमा में बहुत से ऐसे गाने है जो आज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे है. आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे है जिसे 30 साल पहले सोनू निगम ने अपनी आवाज दी थी.
30 साल पहले सोनू निगम ने ‘दिल पे चलाई चुरिया’ गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर आज धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
इस वीडियो में सोनू निगम अपने ही इस 30 साल पुराने गाने को रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. लोग इस पर रील्स और डांस वीडियो बना रहे हैं. सोनू निगम के साथ इस वीडियो में इंटरनेट सेंसेशन राजू कलाकार भी नजर आ रहे हैं.
गुजरात के सूरत से आने वाले राजू भाट, जो राजू कलाकार के नाम से मशहूर हैं, पेशे से एक कठपुतली कलाकार हैं. उन्होंने दो टूटे हुए पत्थरों से म्यूजिक बनाकर इस गाने पर एक रील बनाई थी, जो इंटरनेट पर आज खूब वायरल हुई.
ये गाना 1995 में आई फिल्म 'बेवफा सनम' का है, जिसको सोनू निगम ने ही गाया था और ये 90sका सुपरहिट गाना है. राजू के साथ सोनू ने इस गाने को रिक्रिएट किया.