Viral News : कोट और ब्लेजर में होता है ये अंतर, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Difference Between Coat and Blazer : हमारे देश में बहुत सी ऐसी चीजें है जिसका मतलब ठीक से किसी को नहीं पता होता. आज हम आपको ऐसी ही दो चीजों के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.
हम आपको ऐसे दो पहनावों के बारे में बता रहे है, जो देखने में तो एक जैसे होते है, लेकिन दोनों के बीच के फर्क को बहुत कम लोग जानते है.
जिस तरह 'होटल', 'मोटल' और 'रिसॉर्ट' में फर्क होता है, वैसे ही कोट और ब्लेजर में भी फर्क होता है. ज्यादातर लोग इसे एक ही मानते है, लेकिन ऐसा नहीं है.
हर जगह ब्लेजर का यूज
ब्लेजर को आप फॉर्मल और कैज़ुअल दोनों मौकों पर पहन सकते हैं. ब्लेजर को पहनकर आप ऑफिस जा सकते है, पार्टी अटेंड कर सकते है और कहीं भी घूमने जा सकते है. ब्लेजर को आप किसी भी शर्ट और पैंट के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकते हैं.
ब्लेजर को आप खास मौकों के साथ रोजमर्रा के इस्तेमाल में इस्तेमाल कर सकते है. ब्लेजर हल्के रंगों में मिलते हैं और इन्हें पहनने का अंदाज थोड़ा कैज़ुअल और स्टाइलिश होता है.
ब्लेजर एक इंडीविजुअल कपड़ा होता है, जिसे आप किसी भी पैंट या जींस के साथ मैच करके पहन सकते हैं. ब्लेजर कई अलग-अलग फैब्रिक जैसे लिनन, कॉटन या कौड्रा के कपड़े में तैयार किया जाता है.
कोट की खासियत
कोट एक पूरे सूट का हिस्सा होता है. इसे सिर्फ उसी रंग के पैंट के साथ पहन सकते है. ये एक बेहद ही फॉर्मल पहनावा होता है. कोट-पैंट को सरकारी अफसर, शादी-ब्याह, कंपनी के सीईओ और बड़े आयोजनों में भी लोग कोट-पैंट पहनना पसंद करते हैं.
कोट-पैंट ज्यादातर गहरे रंग के बनाए जाते है. कोट अधिकतर टेरीकॉटन या ऊनी (वूलन) कपड़ों से बनाए जाते हैं. कोट को किसी फॉर्मल इवेंट या दफ्तर के लिए उपयुक्त माना गया है. इन दोनों के बीच में बहुत ही छोड़ा सा फर्क होता है.