{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Vastu Tips: घर में इस जगह नहीं होनी चाहिए टॉयलेट, वरना हो सकता है भारी नुकसान 

 

Vastu Toilet In North Direction : हर व्यक्ति घर और ऑफिस को वास्तु शास्त्र के अनुसार बनवाता है. घर में हर एक चीज को सही दिशा में रखने से शांति बनी रहती है.

अगर घर में सही जगह पर कमरे, किचन, टॉयलेट या पूजा घर बने हों तो जीवन में तरक्की और पॉजिटिविटी बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में नॉर्थ यानी उत्तर दिशा को वास्तु में बहुत शुभ और खास माना गया है. घर में टॉयेल का भी सही जगह बना होना भी बहुत जरूरी है.

अगर आपके घर में टॉलेट गलत जगह पर बना बोहा तो इससे आपके जीवन पर बुरा असर पड़ता है. अगर नॉर्थ दिशा में टॉयलेट बन जाए तो इसका असर सीधा आपके करियर और बिज़नेस पर पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र में नॉर्थ दिशा को धन और सफलता की दिशा माना जाता है.

इस जगह पर बनी चीजें कारोबार बढ़ाने, नए अवसर मिलने और नौकरी में तरक्की दिलाने में मदद करते है. इस दिशा को हमेशा साफ-सुथरा और एक्टिव रखना चाहिए. अगर आप नॉर्थ दिशा में टॉयलेट बना हो तो इसका सीधा असर आपके कामकाज पर पड़ता है. 

नॉर्थ में टॉयलेट होने के नुकसान

1. बिज़नेस में लोगों को ऑर्डर्स मिलने में दिक्कत होती है.

2. इससे क्लाइंट्स का भरोसा टूट सकता है.

3. नौकरी करने वालों की जॉब छिन सकती है या करियर में ग्रोथ रुक सकती है.

4. धीरे-धीरे इंसान आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से परेशान हो सकता है.

नकारात्मक असर को ऐसे करें 

1. टॉयलेट को हमेशा साफ रखें. जिससे घर में बदबू न होने दें.

2. टॉयलेट की दीवार पर हल्के नीले या हरे रंग का इस्तेमाल करें.

3. टॉयलेट के दरवाज़े पर वास्तु यंत्र या मिरर लगाएं ताकि पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे.

4. वहां रोज़ाना नमक पानी से पोछा करें, इससे नेगेटिव एनर्जी कम होती है.