{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Vastu Tips : किचन में इन चीजों के गिरने से हो सकता है भारी नुकसान, पहले ही बरतें सावधानी

 

Kitchen Vastu Tips : हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी चीजें होती है जो हमें नुकसान पहुंचाती है. बताया जाता है कि कोई भी मुसीबत आने से पहले वास्तु शास्त्र के अनुसार पहले ही संकेत मिलने लग जाते है.

आज हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बता रहे है. जिसको जानकर आप पहले ही सावधानी बरत लें. आइये जानते है विस्तार से...

किचन में इन चीजों का गिरना शुभ नहीं

नमक: नमक का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. आप लोगों ने देखा होगा कि कई बार आपके हाथ से बार-बार नमक गिर जाता है जिसे वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है.

वास्तु शास्त्र में इसका मतलब होता है कि आपके घर में आर्थिक तंगी आ सकती है. आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके हाथ से नमक न गिरे.

सरसों तेल: वास्तु शास्त्र के अनुसार सरसों तेल कर गिरना भी शुभ नहीं माना जाता है. तेल गिरने का मतलब होता है कि कर्ज बढ़ने और स्वास्थ्य समस्याओं की वृद्धि का संकेत होता है. सरसों तेल शनि देव का प्रिय माना जाता है.  शनिवार के दिन सरसों तेल का गिरना शनिदेव की अप्रसन्न होते है.

नल: आप लोगों ने देखा होगा कि घर में पानी का नल टपकता रहता है. बता दें कि इसे वास्तु शास्त्र में अशुभ माना जाता है. इससे घर से धन के अपव्यय और अनावश्यक खर्च होते है. इसलिए पलेंम्बर को बुलाकर इसे जरूर ठीक करवाएं.

बर्तन: हर घर में बर्तनों का गिरना आम बात मानी जाती है, लेकिन शास्त्रों के अनुसार बार-बार बर्तनों का गिरना या टूटना पारिवारिक जीवन में कलह और अशांति का संकेत होते है. इससे घर के सदस्यों के बीच मन-मुटाव को पैदा कराता है.