{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UPI Payment :  अब इस तरीके से UPI से कर सकते है 1 लाख से ज्यादा पैसे ट्रांसफर, बस करना होगा ये काम  

 

UPI Payment Limit Extend : आज के समय में हर कोई डिजिटल पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते है. UPI का इस्तेमाल हर छोटी -बड़ी खरीदारी करने पर पेमेंट करते है, जो हमारी लाइफ को आसान बना रही है. हाल ही में UPI से Payment करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है.

अब आप इस खास तरीके से अपनी UPI Payment की लिमिट को बढ़ावा सकते है. UPI Limit में पहले आप एक दिन में 10,000 रुपये से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकते थे. कुछ बैंक और ऐप्स के जरिए आप 1 लाख रुपये की पेमेंट कर सकते है.

ये लिमिट आपके बैंक और यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम या भीम पर निर्भर करती है. 1 लाख रुपये तक की ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको अपने बैंक से लिमिट को बढ़वाना होगा.

हर ऐप में लिमिट बढ़ाना का अलग तरीका होता है.बैंक आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, अकाउंट की एक्टिविटी, केवाइसी स्टेटस और खाता को चेक करके अवधि को बढ़ा देता है.

अगर आपका अकाउंट पुराना है और आप नियमित ट्रांजैक्शन करते हैं, तो लिमिट बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है. आप किसी भी बैंक में नया अकाउंट बनाकर पेमेंट की लिमिट को बढ़ा सकते है.

कुछ प्राइवेट और डिजिटल बैंक, खासकर व्यापारियों के लिए, 5 लाख रुपये तक की लिमिट भी देते हैं. अपने फोन में स्क्रीन लॉक, यूपीआई पिन और ऐप लॉक जरूर रखें. जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा. 

UPI लिमिट बढ़ाने का तरीका

-  googal pay पर आपको अपना आकाउंट को जोड़ना होगा. साथ ही अपने अकाउंट पर KYC होनी जरूरी है. तभी आप लिमिट को बढ़वा सकते है. 

- Phone pay पर कस्टमर को अपने अकाउंट के साथ लिंक करना होगा. साथ ही अपने अकाउंट को अपडेट करना होगा. 

- Paytm में वेरिफाइड यूजर्स ‘मैनेज बैंक अकाउंट्स’ ऑप्शन में जाकर लिमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

- भीम(BHIM) ऐप में लिमिट बढ़ाने के लिए आपको एनपीसीआई के नियमों के साथ-साथ बैंक की नीतियों को चेक करना होगा.