{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UIDAI Update : आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका, जानें डिटेल

 

UIDAI Update : आज के समय स्कूल हो, ऑफिस हो आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी और निजी काम नहीं हो सकता. इस कार्ड हमारी  पहचान का एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. आजकल  दूसरों के आधार कार्ड पर लोन लेने का फर्जी मामला बहुत सामने आ रहा है.

ज्यादातर लोग बैंक अकाउंट खोलना हो, सिम कार्ड लेना हो, पेंशन लेनी हो या गैस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. बाजार में आधार कार्ड को लेकर कई फर्जी मामले देखने को मिल रहे है.

आज हम आपको बताते है कि इस तरीके कैसे बच सकते है. अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड फर्जी इस्तेमाल हो रहा है तो आप सबसे पहले अपनी CIBIL रिपोर्ट की जांच करें.

इस रिपोर्ट को आप TransUnion पर चेक कर सकते है. Experian, CRIF High Mark या Equifax जैसे अन्य क्रेडिट ब्यूरो से भी अपनी क्रेडिट रिपोर्ट के बारे में पता लगा सकते है.  

- सबसे पहले आप  www.cibil.com पर विजिट करें.

-  फ्री रिपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करें, फिर अपने आधार या PAN नंबर से लॉगिन करें.

- उसके बाद आपको लोन हिस्ट्री दिख जाएगी.

- फर्जी लोन दिखे तो आप तुरंत संबंधित संस्था से संपर्क करें.

 आपको बता दें कि आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी लेन-देन OTP, फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन जैसी सुरक्षित प्रक्रिया के बिना नहीं हो सकता. कुछ लोग इसके  धोखाधड़ी से बायोमेट्रिक डाटा का गलत इस्तेमाल करते हुए फर्जी लोन ले लेते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी  साइबर कैफे, लोकल दुकानों या सेवा केंद्रों पर दिए गए फिंगरप्रिंट जानें-अनजाने में सेव न करवाएं. अगर फिर भी ऐसा कुछ होता है तो आप  UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Biometric Lock/Unlock फीचर को एक्टिवेट कर दें.

इस फीचर में कभी भी आपका फिंगरप्रिंट या फेस डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा. हर 6 महिने बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाते रहें. किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था को आधार की फुल कॉपी देने से बचें.

इसके बजाय Masked Aadhaar का इस्तेमाल करें, जिसमें सिर्फ आंशिक आधार नंबर दिखता है. ऐसा कुछ होने पर आप UIDAI की हेल्पलाइन (1947) पर कॉल  करके हेल्प ले सकते है. साथ ही cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है.