{"vars":{"id": "115716:4925"}}

TV Serial : इस शो में एक एपिसोड के स्मृति ईरानी ले रही है इतने पैसे, पहले एक एपिसोड के लेती थी सिर्फ 1800 रुपये

 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Smriti Irani Salary : देश में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ छोटे पर्दे के नाटक भी बेहद लोकप्रिय होते है. हर एक टीवी सिरियरल की अलग ही कहानी है. हर नाटक ज्यादातर सच्ची कहानी पर अधारित होती है.

आज हम आपको एक ऐसे ही टीवी शो को बारे में बताने जा रहे है जो पूरे भारत में बहुत फेमस था. हम बात कर रहे है सबसे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की. इस शो को देश के लोगों ने बहुत प्यार दिया था.

इस शो के पहले सीजन में स्मृति ईरानी लीड रोल में नजर आई थी. आपको बता दें कि 25 साल बाद कमबैक सीजन आ रहा है. अब इस सीजन में भाजपा नेता स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

देश के सभी लोग इस शो के कमबैक का इंतजार कर रहे है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ स्टार प्लस पर 29 जुलाई को रात 10.30 बजे से प्रसारित होगा. सीजन 2 में स्मृति ईरानी लीड रोल में फिर से नजर आएगी.

नेता बनने के बाद भी लोग उन्हें तुलसी के नाम से जानते है. स्मृति ईरानी पहले सीजन में एक एपिसोड करने के लिए 1800 रुपये फीस लेती थी. सीजन 2 में उनकी फीस आसमान छू रही है.

बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये चार्ज कर रही है. 25 साल बाद भी लोगों में इस शो को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. हाल ही में मेकर्स ने सीजन 2 पहला लुक जारी कर दिया है, जो लोगों को बेहद पंसद आ कर रहा है.