{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Trending news: इस वजह से लेग क्रॉस करके बैठती है महिलाएं, पर्सनैलिटी का खुलता है ये राज 

 

Leg Crossing Meaning : महिलाएं जो भी करती है उनके पीछे कोई वजह जरूर होती है. आप लोगों ने जरूर देखा होगा कि महिलाएं जब भी बैछटी है तो लेग क्रॉस यानी पैर के ऊपर पैर रख कर बैठती है. क्या आपको पता है कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है?

अगर नहीं, तो चलिए आज हम आफको बताते है इसके पीछे की वजह. ज्यादातर महिलाएं पैरों को एक-दूसरे के ऊपर क्रॉस करके बैठती हैं यानी पैर पर पैर चढ़ाकर बैठती हैं. बहुत से पुरुष भी इस तरीके से बैठते है.

ज्यादातर लोगों का मानना है कि महिलाएं  शॉर्ट ड्रेस, मिनी स्कर्ट  पहनने के बाद सेफ्टी के लिए ऐसे करके बैठती है. ऑफिस में हों, घर पर हों या किसी पार्टी, फंक्शन, काफी महिलाएं पैर पर पैर चढ़ाकर बैठती हैं.

पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से महिलाओं की पर्सनालिटी, मूड और सामने वाले के प्रति पसंद के बारे पता चलता है. पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने से आपकी पर्सनैलिटी झलकती है.

बॉडी लैंग्वेज के जानकारों के अनुसार, पैरों को क्रॉस करने का तरीका (Legs crossing) अनजाने में सामने वाले को कुछ साइलेंट सिग्नल भेजता है. इससे कॉन्फिडेंस से लेकर फ्लर्टिंग तक काफी कुछ बयां करती है.  

बॉडी लैंग्वेज के अनुसार पैरों को क्रॉस करके बैठते हैं तो इससे आपके अंदर का कॉन्फिडेंस झलकता है. साथ ही अगर लड़के पैर के टखने (ankle) को दूसरे घुटने पर रखते है तो वो ‘फिगर 4’ पोज़  होता है.  

जब महिलाएं घुटनों के पास पैर क्रॉस करके एक पैर को आगे की ओर बढ़ाती हैं और फिर बैठती हैं. यह भी आत्मविश्वास को ही दर्शाता है. ऐसे बैठने से लड़कियों का अंदाज बहुत ही सॉफ्ट, कम्फर्टेबल और स्टाइलिश नजर आता है.

बहुत से लोग ऐसे बैठने पर रिलैक्स महसूस करते है. लड़के और लड़कियों के ऐसे बैठने पर उनका अंदाज रॉयल लुक, क्लासी स्टाइल लगता है. आप लोगों ने देखा होगा कि अधिकतर सेलिब्रिटीज क्रॉस लेग करके बैठती हैं.

बहुत से लोग घुटनों के पास नहीं, बल्कि टखनों (Ankles) के पास पैर क्रॉस करते हैं. माना जाता है कि ऐसे बैठने से सलीकेदार, साफ-सुथरा और बेहद क्लासी लगता है.

अगर कोई लड़का और लड़की पैर के ऊपर पैर चढ़ाकर बैठते है तो वे सामने वाले पर भरोसा करते है.  जो महिलाएं वेस्टर्न ड्रेस खासकर स्कर्ट या शॉट ड्रेस, मिनी स्कर्ट पहनती हैं, वे सलीकेदार और स्टाइलिश बने रहने के लिए पैरों को क्रॉस करके बैठती हैं.

इस पोजिशन पर ज्यादा देर बैठने पर ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो सकता है और पैरों में झुनझुनी या वैरिकोज़ वेन्स जैसी समस्या हो सकती है.