{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Tips and Tricks : गर्मियों में इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, बिजली का बिल आएगा बहुत कम 

 

Tips and Tricks : आज के समय में हर घर में AC और गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. AC और गीजर चलाने पर बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है.जिसके डर से लोग AC और गीजर का इस्तेमाल करते हुए डरते है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है.

जिसके इस्तेमाल से आपका बिजली का बिल शून्य हो जाएगा. इस ट्रिक के बाद अगर बिल आया तो वो बहुत कम होगा. जिसे भरने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी. आप सरकार की मदद से घर, इंडस्ट्रियल एरिया, कंपनी, हॉस्पिटल या कहीं पर भी सोलर पैनल लगवा सकते है.

इसे लगाने के बाद किलोवॉट के हिसाब से आपकी बिजली कम हो जाएगी. बिजली कम होने से आपका बिल कम हो जाएगा.  बाजार में सबसे ज्यादा मांग पांच किलोवाट और तीन किलोवाट वाले सोलर पैनल की है.

पांच किलोवाट का सोलर पैनल लगभग तीन लाख रुपए खर्च होते है, जिसके लिए सरकार पैनल लगाने वालों को एक लाख 80 हजार रुपए तक सब्सिडी देती है. वहीं तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 1,80,000 से 2,85,000 रुपए तक है.

इस पैनल पर भी सरकार एक लाख 80 हजार रुपए तक सब्सिडी देती है. अगर आप भी सोलर पैनल लगवाने जा रहे है, तो आप  DCR सोलर पैनल का ही उपयोग करें. सोलर पैनल ज्यादा बिजली जेनरेट करते है.

अगर आप अपने घर की छट पर अच्छे तरीके से पैनल लगाते है और उसे अच्छे से साफ रखते है तो सोलर पैनल फिर ज्यादा बिजली पैदा करती है. अगर 3 किलो वाट वाले सोलर पैनल को लगाएं तो आपके बिजली का बिल 3000 रुपए तक कम हो जाएगा.

वहीं 5 किलोवाट का लगाते है तो 5000 रुपए कम हो जाएंगे. धूप तेज होने पर सोलर पैनल ज्यादा बिजली उत्पादन करता है. सोलर पैनल लगाने के बाद आप बिजली बिल के डरे बिना AC और गीजर का इस्तेमाल कर सकते है.