Punjab Power Cut Update: पंजाब के इन शहर और गांव में रहेगा आज लंबा पावर कट, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगी बिजली गुल
Power Cut In Punjab: पंजाब के की शहरों और गांव में आज बिजली कट की वजह से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार आज पंजाब प्रदेश के लगभग दर्जन पर गांव और शहरों में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के चलते पावर कट की घोषणा की गई है। पंजाब प्रदेश में आज लगने वाले बिजली कट (Power cut in Punjab) की जानकारी अतिरिक्त सहायक अभियंता तख्तगढ़ द्वारा दी गई है ।
इन क्षेत्रों में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगी बिजली गुल
जानकारी के अनुसार आज बुधवार, 29 अक्तूबर को 11 के.वी. बैंस फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों बैंस, तख्तगढ़, घड़ीसपुर, ढाहां, औलख, सरथली, भट्टों, टप्परियां, असालतपुर और लैहड़ियां आदि गांवों की कृषि मोटरों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। बिजली विभाग की ओर से इस दौरान संबंधित क्षेत्र आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए पहले से व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। (Power cut update Punjab)