{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हिसार से चंडीगढ़ के लिए तीन दिन और जयपुर की दो दिन फ्लाइट जाएगी, सर्दियों में सभी फ्लाइट का समय बदला जाएगा

 

हिसार एयरपोर्ट से अब चंडीगढ़ सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट जाएगी। पहले यह सप्ताह में दो दिन थी। जयपुर के लिए अब सप्ताह में दो दिन फ्लाइट जाएगी। पहले यह सप्ताह में एक दिन थी। नए शेड्यूल में फिलहाल जम्मू व अहमदाबाद की फ्लाइट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

सर्दी के सीजन को देखते हुए फ्लाइट की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है। गर्मियों के सीजन की बजाय सर्दियों के सीजन की सभी फ्लाइट आधे घंटे से लेकर 40 मिनट देरी से उड़ान भरेंगी। चड़ीगढ़ के लिए शुरू की गई उड़ान को लेकर पहले सोमवार व बुधवार निर्धारित किया गया जो अब बदलकर मंगलवार, वीरवार व शनिवार किया गया है।

जबकि जयपुर के लिए पहले हर शुक्रवार को फ्लाइट थी अब शनिवार व रविवार को की गई है। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जम्मू व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू की जानी है। हालांकि विंटर सीजन में इसका भी शेड्यूल जारी होना था। विंटर सीजन का देश भर का शेड्यूल जारी हो चुका है लेकिन हिसार से जम्मू व अहमदाबाद का फिलहाल कोई शेड्यूल इसमें शामिल नहीं है। एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जम्मू व अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी।