{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ट्रैफिक की समस्या से मिलेगा निजात, करोड़ों रुपए खर्च कर मप्र के इन 2 सड़को का होगा चौड़ीकरण

ट्रैफिक की समस्या से मिलेगा निजात, करोड़ों रुपए खर्च कर मप्र के इन 2 सड़को का होगा चौड़ीकरण
 
 

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने सिंहस्थ महापर्व शुरू होने से पहले उज्जैन के दो महत्वपूर्ण मार्गों के चौड़ीकरण का निर्देश दिया है। इसके लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 70 करोड़ की लागत का टेंडर भी जारी कर दिया है। इन दोनों सड़कों को साल 2026 से पहले आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।


 सिक्स लेन और फोर लाइन में बदले जाएंगे ये प्रमुख मार्ग 


 इस परियोजना के अंतर्गत पहले सड़क शंकराचार्य चौराहे से भूखी माता मंदिर होते हुए उज्जैन खेड़ा तक बनाई जाएगी जिसमें 50 करोड रुपए की लागत आएगी। इस सड़क को फोर लाइन में तब्दील किया जाएगा। दूसरी सड़क खाक चौक चौराहे से गढ़ कालिका मंदिर होते हुए भारतुहारी गुफा तक जाएगी जिसमें 25 करोड रुपए खर्च होगा।यह सड़क 24 मीटर चौड़ी बनेगी।

 इन दोनों सड़कों को आधुनिक तरीके के सीमेंट और कंक्रीट से बनाया जाएगा। सड़कों के किनारे फुटपाथ और अंडरग्राउंड यूटिलिटी लाइन की व्यवस्था भी होगी इसके साथ ही साथ यहां बिजली और पानी की व्यवस्था भी सरकार करेगी।


 जाम की समस्या से मिलेगा निजात 


सिंहस्थ महापर्व के दौरान उज्जैन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने जल्द से जल्द दोनों सड़कों के चौड़ीकरण का आदेश दिया है।सिंहस्थ दृष्टि कौन से है यह दोनों सड़के बेहद महत्वपूर्ण है। सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।


 उज्जैन विकास प्राधिकरण को मिला है निर्माण का जिम्मा 


 दोनों महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य उज्जैन विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा क्योंकि 'आध्यात्मिक नगरी योजना' के अंतर्गत यह दोनों सड़क आते हैं। इसलिए लोक निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी नहीं दी गई है। UDA के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि दोनों सड़कों का टेंडर जारी हो गया है और जल्द ही इसका कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक सड़क फोरलेन और दूसरी सिक्स लेन रहेगी।