Hisar news : हिसार में नहीं बनेंगे अब कूड़े के पहाड़, 55 एकड़ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनेगा
नगर निगम के मुख्य सभागार में शुक्रवार को मेयर प्रवीण पोपली की अध्यक्षता में फाइनेंस, कॉन्ट्रेक्ट एवं परचेज सब-कमेटी की बैठक हुई। बैठक का संचालन निगमायुक्त नीरज ने किया।
बैठक में 11.64 करोड़ रुपए के तीन विकास कार्यों को मंजूरी मिल गई। इन कार्यों को मंजूरी के बाद विकास की कई राह खुल गई हैं। सबसे बड़ा काम तो अब शहर के कचरा प्रबंधन में किसी तरह की जमीन को लेकर दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही यहां फिर सीएनजी प्लांट लगना तय हो गया है। 55 एकड़ जमीन जो जीएलएफ से ली गई है, उसमें से पांच एकड़ जमीन पर सीएजी प्लांट भी लगा पाएगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी क्लस्टर लेवल का होगा। आसपास के कस्बों व शहरों में भी कचरे की प्रोसेसिंग को लेकर दिक्कत नहीं आएगी।
जानिए मीटिंग में पास हुए तीन एजेंडे और उनसे शहर को होने वाले फायदे
पहला एजेंडा : बीड़ बबरान-श्यामसुख रोड पर राजकीय पशुधन फार्म की भूमि पर बनाए जाने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की चारदीवारी से संबंधित प्रस्ताव था। निगम द्वारा करीब 55 एकड़ 6 कनाल 16 मस्ले भूमि पर इस चारदीवारी का निर्माण लगभग 6 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपए की लागत से किया जाना प्रस्ताव।
फायदा - इस जमीन पर क्लस्टर
लेवल का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जाएगा। इसकी चारदीवारी के काम को मंजूरी मिली है। डेवलेपमेंट वर्क्स होने के साथ यहां सीएनजी प्लांट लगेगा।
दूसरा एजेंडा : सॉलिड वेस्ट प्लांट
के अंदर ही विकसित किए जाने वाले सीसी रोड के निर्माण का प्रस्ताव भी कमेटी के सामने रखा गया। इस पर लगभग 2 करोड़ 64 लाख 22 हजार रुपए खर्च होने का अनुमान है। समिति ने मंजूरी दी।
फायदा-यहां रोड निर्माण होने के साथ ही गारबेज डालने का काम यहीं होगा। ढंदूर के नजदीक बना प्लांट शिफ्ट हो जाएगा। इस एरिया में पहुंचना आसान होगा। कचरे की गाड़ियां व प्रोसेसिंग प्लांट लगाने में आसानी होगी। सीसी रोड निर्माण से प्लांट की सुरक्षा और संचालन दोनों में सुधार होगा।
तीसरा एजेंडा : नगर निगम क्षेत्र में
निर्माण कार्यों से निकलने वाले मलबे के उठान और उसके परिवहन से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा की गई। मलबा उठान और ट्रांसपोर्टेशन के लिए 2 करोड़ 69 लाख रुपए के बजट प्रस्ताव पास ।
फायदा-शहर में निर्माण मलबे से होने वाली अव्यवस्था को कम किया जा सकेगा। स्वच्छता होगी।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
सब कमेटी की बैठक में अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, विशेष स्वच्छता अधिकारी हरबीर, एसई सतीश गर्ग, एक्सईएन अमित कौशिक, एमई सुनील लांबा भी मौजूद रहे। हरियाणा हिसार न्यूज़