हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का ट्रायल सफल रहा, इस दिन आएंगे अकाउंट में 2100 रुपए, आवेदन के लिए यह जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें
लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन को लेकर ट्रायल शुरू हो गया है।
अभी सभी जिलों से 100-100 आवेदक आवेदन कर सकेंगी।
अब तक करीब 1200 महिलाओं ने ट्रायल के तौर पर पंजीकरण कराया है, जो सफल रहा है। प्रदेश की पात्र महिलाओं के लिए 25 सितंबर को आवेदन पोर्टल को खोला जाएगा।
बताया गया कि पोर्टल एक बार खुलने के बाद बंद नहीं किया जाएगा। पात्र महिलाएं कभी भी आवेदन कर सकेंगी।
संभव है कि 1 नवंबर को हरियाणा दिवस से योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा।
महिलाएं आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार रखें।
इनमें आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक समेत अन्य डाक्यूमेंट्स शामिल हैं।
इसके अलावा फेस रिकग्निशन सिस्टम (चेहरे की बायोमेट्रिक पहचान) भी लागू होगा। एक परिवार से सास, बहू और बेटी को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है।
बता दें कि योजना के तहत पात्र महिलाओं (जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख रु. या कम है) को प्रतिमाह 2100 रुपए दिए जाएंगे।