Jaipur metro : दीपोत्सव और धनतेरस को लेकर 4 दिन समय बढ़ा, मानसरोवर व बड़ी चौपड़ से रात 11:20 बजे तक चलेगी
दीपोत्सव और धनतेरस लेकर जयपुर मेट्रो की ओर से 18 से 21 अक्टूबर तक मेट्रो संचालन का टाइम बढ़ाया गया है। चार दिन मानसरोवर और बड़ी चौपड़ से रात 11:20 बजे तक यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे। सुबह पहली मेट्रो 5:24 बजे से न्यू आतिश मार्केट से और बड़ी चौपड़ से 5:54 बजे मिलेगी।
परकोटे में 21 अक्टूबर तक ई-रिक्शा बैनः ट्रैफिक डीसीपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि 21 अक्टूबर तक सुबह 11 से रात 12 बजे तक किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, गणगौरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार में ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।
सिटी बसः सुबह 11 से रात 12 बजे तक सिटी/मिनी बसों का संजय सर्किल, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, धोबी घाट और रामगढ़ मोड़ से परकोटे में एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। इन्हें डायवर्ट कर समानांतर मागों से निकाला जाएगा।
मालवाहक वाहन भी नो एंट्री चारदीवारी में मालवाहक वाहनों (साइकिल ट्रॉली, ठेले, बैलगाड़ी और ठेलों में
लंबे पाइप, सरिए आदि से भरे हुए वाहन) का परकोटा, संसारचंद्र रोड़, एमआई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एमडी रोड में प्रवेश पर रोक रहेगी। धनतेरस पर परकोटे में खरीदारी करने आने वाले व्यक्ति जेडीए की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग, चौगान स्टेडियम के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार में मुख्य मागों पर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।