HARYANA NEWS:गांवों की फिरनी होंगी पक्की, स्ट्रीट लाइट भी लगेंगे
HARYANA NEWS: प्रदेश के विभिन्न गांवों में कच्ची पड़ी फिरनी पक्की की जाएंगी। इसके अलावा जिन गांवों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं, उनमें स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को गांवों के विकास कार्यों के लिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए वित्तवर्ष 2025-26 में जो बजट अलॉट किया है, वह इसी वर्ष खर्च करके गांवों में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
पंवार चंडीगढ़ में विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने 27 योजनाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है, उन पर जल्द कार्य शुरू किया जाए। जिन गांवों में फिरनी पक्की नहीं बनी हैं, वहां फिरनी पक्की की जाएं। इसके अलावा गांवों में स्ट्रीट लाइट लगवाने, व्यायामशालाएं बनवाने के लिए काम शुरू किए जाएंगे। जहां यह काम चल रहे हैं, वहां इन कार्यों में और तेजी लाई जाए।
सड़कों की स्पेशल रिपेयरिंग 15 जून तक पूरी करें
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अधिकारी गांवों में ग्राम सचिवालय, ई-लाइब्रेरी, महिला सांस्कृतिक केंद्र और इंडोर जिम जैसे कार्यों को अधिकारी गंभीर से लें। भिवानी, फतेहाबाद, पलवल, यमुनानगर तथा करनाल में सड़कों की जो स्पेशल रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है, वह 15 जून तक हो जाना चाहिए। प्रदेश में 2200 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य भी जल्द पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसराना विधानसभा में जाकर उपायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ अलग से भी बैठक की जाएगी। बैठक को विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, निदेशक डीके बेहरा ने भी अधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर चर्चा की।