{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा के इस शहर में लगेगी सूरजमुखी की पहली तेल मिल, करोड़ों की राशि मंजूर

 

Haryana news : हरियाणा में सूरजमुखी तेल मिल कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में लगाई जाएगी, यह मिल हरियाणा में पहली सूरजमुखी तेल मिल होगी, इसे शाहबाद से 7 किलोमीटर दूर के गांव अजराना कला में 8 एकड़ से अधिक जमीन पर लगाया जाएगा। 

जमीन खरीदने के लिए 8.50 करोड रुपए की राशि को मंजूरी मिल गई है। 

आपको बता दें कि हैफेड द्वारा स्थापित की जाने वाली सूरजमुखी तेल मिल के लिए उपयुक्त जमीन ढूंढने को जिला प्रबंधक हैफेड  कुरुक्षेत्र कार्यकारी अभियंता हैफेड व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की समिति गठित की गई थी समिति ने सबसे पहले गांव डीग में जमीन की तलाश की थी परंतु ग्रामीण की सहमती न मिलने के कारण बिहोली गांव में जमीन देखी गई । यहां भी मिल स्थापित करने के लिए कोई सहमति नहीं मिली । अब कमेटी ने अजराना कला में मार्केट कमेटी के सब यार्ड के पास जमीन देखी है इसे खरीदने की मंजूरी मिल गई है।
इस जमीन का रजिस्ट्रेशन होने के बाद यहां पर मिल के लिए आगे का काम शुरू किया जाएगा।

सार्वजनिक-निजी भागीदारी तर्ज पर स्थापित होने वाली इस मिल से कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों के सूरजमुखी उत्पादकों के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।