{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Haryana news : पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद पहुंची, 140 किमी. की रफ्तार से दौड़ेगी

 

रेलवे के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है। भारत की पहली हाइड्रोजन गैस से चलने वाली ट्रेन जींद रेलवे स्टेशन पहुंच गई है। यह ट्रेन दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन से दिल्ली-रोहतक होते हुए जींद पहुंची है। अब यहां लोड चेक के लिए फाइनल ट्रायल किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेन को नियमित संचालन की मंजूरी मिल सकती है।

रिपोर्ट को पीएमओ से अंतिम स्वीकृति मिलते ही इसी माह जींद-सोनीपत के बीच 90 किमी लंबे रूट पर ट्रेन चलने की उम्मीद है। इसकी पुष्टि पानीपत के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सीएनएन) दीपक कुमार ने की है। यह ट्रेन 110 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि इसकी अधिकतम गति 150 किमी प्रति घंटा होगी। एक बार में 2638 यात्री सफर कर सकेंगे। यह रेलवे का पायलट प्रोजेक्ट है। जींद-सोनीपत और वापसी में हर घंटे 35 से 40 हजार लीटर पानी की जरूरत होगी।