{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Gorakhpur Link Expressway:लखनऊ का सफर होगा 3.30 घंटे में पूरा, 15 मई तक पूरा हो जाएगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य

 

Gorakhpur Link Expressway:अब गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर आसान और जल्द पूरा होने वाला है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 15 मई तक पूरा होने की संभावना है। इसके लोकार्पण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस लोकार्पण एक भव्य कार्यक्रम में होगा। 


कमिश्नर अनिल ढींगरा और जिला​धिकारी कृष्णा करूणेश ने मंगलवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मई के दूसरे पखवाड़े में एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करवाया जा सकता है। अब गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर केवल 3 घंटे 30 मिनट में पूरा हो जाएगा। इस समय लखनऊ से गोरखपुर जाने में कम से कम 5 घंटे 20 मिनट लगते हैं। ऐसे में लगभग दो घंटे का सफर कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। जिला​धिकारी ने कहा कि गोरखपुर-आजमगढ़ सीमा पर इसके लोकार्पण के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 


कमिश्नर अनिल ढींगरा और जिला​धिकारी कृष्णा करूणेश ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इसका निर्माण कार्य 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। दोनों अ​धिकारियों ने घाघरा नदी के पास कम्हारिया घाट के निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण किया। काम करने वाली कंपनी के अ​धिकारियों ने बताया कि इस पर काम तेजी से चल रहा है। लगभग सारा कार्य पूरा हो चुका है। केवल पुल का निर्माण ही बाकी है। 15 से 20 दिन में इस बचे हुए कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। नदी के पास धारा बदलने का काम चलता रहेगा, लेकिन पुल और सड़क से जुड़े निर्माण कार्य इसी समय सीमा में पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने सभी अ​धिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसे समय पर व गुणवत्तापूर्ण काम होना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ एमडी यूपीडा संजय अग्रवाल ,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एके सिंह भी मौजूद रहे। 


प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन की योजना
इस गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए लोकार्पण का कार्यक्रम भव्य बनाने की योजना है। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पिछले महीने जब सरकार के आठ साल पूरे हुए थे, तब भी मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि जल्द ही एक्सप्रेस-वे पर आवागमन शुरू हो जाएगा। 


7283 करोड़ रुपये हुए खर्च
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर, अम्बेडकर नगर, संत कबीर नगर, आजमगढ़ जिले के लोग को लाभ देगा। सहजनवां के पास से जैतपुर से यह एक्सप्रेस-वे शुरू होता है और पूर्वांचल के आजमगढ़ जिले के सलारपुर तक जाता है। फिलहाल गोरखपुर से लखनऊ तक जाने में 5 घंटे 22 मिनट का समय लगता है। इसके बाद यह सफर केवल साढ़े 3 घंटे में ही पूरा हो जाएगा।