{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Haryana news : शिक्षकों के ट्रांसफर का शेड्यूल जारी, 10 से शुरू होगी प्रक्रिया

Teachers transfer schedule released 
 

शिक्षा विभाग ने टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी के लिए शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक अध्यापक पर्सनल एवं सर्विस प्रोफाइल अपडेट(profile update) करेंगे। 19 से 20 तक मेरिट प्वॉइंट की गणना होगी, सभी टीचर्स ( teachers)की सूची प्रकाशित होगी।

21 से 27 तक क्लेम और ऑबजेक्शन रेज होंगे। 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक जिलास्तरीय कमेटी क्लेम(committee claim) और ऑब्जेक्शन (objection)पर निर्णय लेगी। 4 दिसंबर को जिला स्तरीय कमेटी का निर्णय पब्लिश होगा। 5 से 7 जनवरी तक राज्य स्तरीय कमेटी क्लेम व ऑब्जेक्शन और 8 से 10 जनवरी तक कमेटी निर्णय लेगी। 11 व 12 जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट(final merit list) के प्वॉइंट की गणना होगी।