{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Teacher's Day 2025: इस दिन मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें क्या है महत्व 

 

Teacher's Day In India : देशभर में शिक्षक दिवस (Teacher's Day) सितंबर को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में खास प्रोग्राम, डांस और इवेंट्स का आयोजन करते हैं.

इसी के साथ स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट भी देते है. क्या आप जानते है कि 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है.

इस दिन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान थे. जब सर्वपल्ली राष्ट्रपति बने, तो उनके छात्रों और दोस्तों ने उनके जन्मदिन को कुछ खास तरीके से मनाने की बात की.

तब डॉ. राधाकृष्णन ने कहा, 'मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी.' इसलिए हर साल 5 सितंबर को ऊारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

दुनिया में अलग-अलग तारीखों को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यूनेस्को (UNESCO) ने 5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर्स डे (World Teachers' Day) घोषित किया है.  

अमेरिका, चीन, रूस जैसे कई देशों में भी शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. शिक्षक हमारे जीवन को पढ़ाई के साथ जीवन में भी मार्गदर्शन देते है. शिक्षक हमें सही गलत का फर्क बताते है.