Taj Mahal Viral Video: अंदर से ऐसे दिखती है शाहजहां-मुमताज की कब्र, वीडियो हुई वायरल
Taj Mahal Restricted Zone Video : कहा जाता है कि अगर प्यार सच्चा हो तो लोग किसी भी हद तक चले जाते है. ऐसी ही एक प्यार की निशानी भारत में है. जहां देश-विदेश से लोग धूमने आते है. हम बात कर रहे है दुनिया के 7 अजूबे ताज महल के बारे में.
कहा जाता है कि शाहजहां ने अपनी की प्यार और याद में ताज महल को बनवाया था. आज इस ताज महल में शाहजहां-मुमताज की कब्र है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ताज महल की एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स उस जगह का वीडियो बनाया है, जहां आम लोगों का आना-जाना मना है. शाहजहां और उसकी बेगम की कब्र के पास आम लोगों का जाना सख्त मना है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि कब्र के पास जाने के लिए एक गुप्त रास्ता है, जो मुगल बादशाह और उनकी पत्नी की दो कब्रों तक जाता है. इस वीडियो को एक लोकप्रिय अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई. इस वीडियो को अभी तक ाखों व्यूज मिल चुके है.
साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “अब 2025 की खबर है, ताजमहल को दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत का खिताब मिल गया है, अल्हम्दुलिल्लाह, भारत का गौरव, ताजमहल.”