Superhit Song: 70 के दशक में इस गाने ने की थी सारी हदें पार, लगे थे कई इल्जाम
Superhit Song : हिंदी सिनेमा में सभी गाने और फिल्में एक से बढ़कर एक है. आज के समय हिंदी सिनेमा में आज सभी फिल्में करोड़ों रुपए की कमाई कर लेती है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है जिसके एक गाने ने सभी हदें पार कर दी थी.
हम बात कर रहे है साल 1978 में आई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की. इस गाने में जीनत अमान और शीश कपूर नजर आए थे. सत्यम शिवम सुंदरम के इस गाने में जीनत अमान के रूपा का रोल निभाया था.
इस फिल्म में उन्होंने बोल्डनेस की सभी हदें पार कर दी थी. ये फिल्म चर्चा में खूब रही थी. इस फिल्म को लोगों ने गंदी फिल्म तक बोल दिया था. इस फिल्म का गाना जो सुहागरात पर फिल्माया गया था, वो गाना थी सईया निकस गए... मैं ना लड़ी थी.
इस गाने में जीनत ने अपने रूपा वाले किरदार से तहलका मचा दिया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का गाने सुपरहिट रहे थे. लोग आज भी इन गानों को गुनगुनाते है.
अपने किरदार को लेकर जीनत बहुत कॉन्फिडेंट थीं. इस गाने में कैमरा सिर्फ और सिर्फ जीनत की बॉडी पर फोकस किया गया था. जब इस फिल्म की स्क्रीनिंग में खुद शशि कपूर और जीनत अमान दोनों आए थे.