{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Sukanya Samriddhi Yojana: अब बेटियों की पढ़ाई से शादी तक का खर्च उठाएगी सरकार, बस करना होगा ये काम 

 

Sukanya Samriddhi Yojana : केन्द्र सरकार हर रोज कोई न कोई नई योजना लागू करती रहती है. सरकारी की योजना लाभ आज के समय में लाखों लोग उठा रहे है. सरकार किसानों के लिए, बच्चों के लिए, बेटियों के लिए और बुजुर्गों के लिए नई योजना लागू करती रहती है.

हाल ही में सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. इस योजना के तहत सरकारी आपकी बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाएगी. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद योजना है.

ये योजना एक छोटी सी बचत स्कीम है, जिसे सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत शुरू किया था. अगर आपकी बेटी 10 साल से कम उम्र की है तो आप उसके नाम पर पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में एक खाता खोल सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि खाता के लिए आप पोस्ट ऑफिस, SBI, PNB, Bank of Baroda जैसी सरकारी बैंकों और कुछ प्राइवेट बैंकों में भी बेटी का खाता खोल सकते हैं. जरूरी दस्तावेजों में बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता की पहचान और पते का प्रमाण लगेगा.

आप इस खाते में हर महीने 250 से 500 रुपए तक जमा करवा सकते है. जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाएगी, तो आप बैंक में से उसकी पढ़ाई के लिए आंशिक निकासी (partial withdrawal) कर सकते हैं.

उसके बाद आप फिर से इसमें पैसे जमा कर सकते है. जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो आप उसकी शादी के लिए खाता मैच्योर हो जाएगा. तब आप पैसे निकाल कर आसानी से बेटी की शादी कर सकते है. 

योजना की खास बातें

ब्याज दर: अभी इस योजना पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य सेविंग स्कीम से कहीं ज्यादा है.

न्यूनतम निवेश: साल में सिर्फ ₹250 से खाता शुरू किया जा सकता है.

अधिकतम निवेश: एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम ₹1.5 लाख जमा किए जा सकते हैं.

निवेश की अवधि: खाते में पैसे 15 साल तक जमा करने होते हैं, लेकिन मैच्योरिटी 21 साल में होती है.

टैक्स छूट: इस योजना में निवेश करने पर आपको 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा भी पूरी तरह टैक्स फ्री होता है.